बिंद्राबाज़ार आज़मगढ़ | जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार-मेंहनगर मार्ग स्थित जाकिया प्लाजा में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। रस्सी के सहारे सीढ़ी से काम्प्लेक्स के अंदर घुसे चोरों ने 28 दुकानों के शटर तोड़कर के नगदी के साथ ही सामान पर हाथ साफ कर दिया।शनिवार शाम को एक मेडिकल स्टोर संचालक कांप्लेक्स में जरूरी सामान लेने के लिए पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। उसने अन्य दुकानदारों को सूचना दी। आनन फ़ानन में सभी दुकानदार मौके पर जमा हो गये घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर कारवाई की बात कार रही है ।
जानकारी अनुसार बिंद्राबाजार मेंहनगर मार्ग पर चोरी की बड़ी वारदात प्रकाश में आई है। मार्ग पर स्थित जाकिया प्लाजा में 32 दुकानें बनी हुई हैं। इसमें चार दुकानें खाली हैं। शेष दुकानों में स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल रखीं हैं।शुक्रवार को सभी दुकानदार अपनी दुकानों में ताला बंद करने के साथ ही कांप्लेक्स के मेन गेट में ताला बंद करके अपने घर गए थे। शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहता है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर के सभी दुकानें बंद रहती हैं।
हालांकि कांप्लेक्स में मेडिकल की दुकान भी है, लेकिन शनिवार को बकरीद का त्यौहार होने के कारण मेडिकल संचालक भी अपनी दुकान को बंद किए हुए थे। त्योहार मनाने के बाद शाम को आवश्यक कार्य से कांप्लेक्स में इंडियन मेडिकल स्टोर नाम की दुकान संचालित करने वाले तारिक कांप्लेक्स में पहुंचे।अंदर कई दुकानों के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने मामले की जानकारी तुरंत अन्य दुकानदारों और बाजारवासियों को दी। सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादात में यहां पर भीड़ एकत्रित हो गई।सूचना पाकर गंभीरपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कांप्लेक्स के अंदर कपड़े, बेकरी, जनरल स्टोर, गिफ्ट आइटम, सर्राफ, लेडीज आइटम, टूर एंड ट्रेवल्स, मेडिकल स्टोर की दुकानें हैं। सभी दुकानें के ताला तोड़कर के वारदात को अंजाम दिया गया है ।