लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर नेवादा में मंगलवार को जेसीबी द्वारा खुदाई करने पर एक पक्ष द्वारा विरोध करने पर मारपीट हो गई थी जिसे देख आनन फ़ानन में घटना की जानकारी किसी के द्वारा पुलिस को दे दी गई थी मौक़े पर पहुँची पुलिस ने घटना में शामिल दोनो तरफ़ के कुछ लोगों के साथ एक पूर्व प्रधान को भी थाने ले आयी थी जिसके बाद स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया था|

जिसके बाद बुधवार देर शाम पुलिस द्वारा एक पक्ष से चार और दूसरे पक्ष से दो लोगों को धारा 151 में चालान कर दिया। साथ ही सभी को चेतावनी भी दी गई की अगर भविष्य में ऐसी दोबारा कोई घटना हुई तो उसपर शख़्त कारवाई की जाएगी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाया रखना ही हमारी प्राथमिकता है इसमें ख़लल बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं