देवगाँव आज़मगढ़ । लालगंज तहसील के सरुपहा में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर आज की गई 38 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव पाये गए। CHC अधीक्षक डा मनोज कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को सरूपहा गांव के दो लड़के रेवसा गांव में लगे कैंप में आकर स्वयं ही जांच कराए तो दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद उसके घर के 11 लोगों की जांच कराई गई जिसमें 4 पॉजिटिव पाए गए। डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एंटीजेन किट से उपरोक्त गांव में आज पुनः 38 जांच की गई लेकिन सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।
