लालगंज आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी ने लालगंज विधानसभा क्षेत्र के रामचंद्रपुर में युवा गोला घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें कार्यकर्ताओं तथा तथा उपस्थित नौजवानों से सपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया साथ में नए कृषि कानून की घोर निंदा की गई। लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष श्याम कन्हैया यादव ने कहा हम उन किसानों को धन्यवाद देते हैं जो किसानों को गरीब बनाने की नई चाल के तहत कृषि कानून का विरोध करने के लिए इस भीषण सर्दी में भी पूरी तरह डटे हुए हैं। उन्होंने कहा समाजवादी सरकार किसानों के लिए जो खाद ₹920 में उपलब्ध कराती थी तथा उसका वजन 50 किलोग्राम रहता था वही खाद आज 12 सौ से लेकर 15 सौ रूपये तक बेची जा रही है और उसका वजन 45 किलोग्राम कर दिया गया है। श्याम कन्हैया यादव ने बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, लैपटॉप वितरण, समाजवादी पेंशन, 55 लाख लोगों को आवास दिए जाने, लोहिया आवास योजना आदि बिंदुओं पर भी अपने विचार रखे।उन्होंने कहा वर्तमान सरकार किसान विरोधी है तथा किसान को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का कुचक्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों की सच्ची हितैषी कोई है तो वह समाजवादी पार्टी ही है। इस अवसर पर श्याम कन्हैया यादव अध्यक्ष लोहिया वाहिनी के साथ सेक्टर प्रभारी रविन्द्र यादव, विशाल यादव, सुजीत, रामभजन राम, मनोज, रणबीर राय, सुरेंद्र राय, मुन्नायादव, ओमप्रकाश यादव, राहुल, इमरान, संजय पाल, सूरज, चन्दन राय, बंशी लाल, संजय यादव, श्यामू प्रजापति, संतोष प्रजापति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा ने रामचंद्रपुर में युवा गोला घेरा कार्यक्रम का किया आयोजन, सपा की बताई गयी उपलब्धिया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …