
लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव मुख्य बाजार में जल निकासी की समस्या से बाजारवासी जूझ रहे हैं।सड़के जब बनी थी उसके बाद यहां नाली व नाला का अस्तित्व ही समाप्त हो गया। आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर पढ़ता देवगाँव बाज़ार में रामलीला ग्राउंड के आस पास पानी के जमा होने और उसके सड़ जाने से बदबू रहती है और स्थानिय दुकानदार इस से परेशान रहते है इलाक़े के जनप्रतिनिधियों के मौन से सभी दुखी है ये पानी कई सालो से जमा होता चला आ रहा है अब जब की दशहरा जल्द आने वाला वही नाला निर्माण ना होने से बाजारवासियों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक चक्कर लगाना पड़ रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे लोगों में काफी आक्रोश है।बाजार में नाला ना होने से इससे जल निकासी की समस्या पैदा हो गई है। लोक निर्माण विभाग के जेई से समस्या के बारे मे अवगत कराने के बाद भी उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।मामला पीडबल्यूडी और एनएचएआई बोल सभी अपना पल्ला झाड़ लेते है ।जल निकासी न होने से गंदगी व दुर्गंध से बीमारियां पनपने लगी हैं। साफ-सफाई के बाद ही बड़ी बीमारी से जंग जीता जा सकता है।ऐसे में अब ये देखना है कब प्रशासन अपना मौन व्रत तोड़ यहाँ नाले का निर्माण करता है और लोगों को बदबू से निजात मिलती है ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं