लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकास खंड के तरफकाजी गांव में निधि सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के सचिव व अभिनेता सुजीत अस्थाना ने अपने गांव को गार्डन बनाने के लिए अपने घर की छत पर ही नर्सरी बना डाली। सुजीत अस्थाना ने बताया कि लॉकडाउन में समय व्यतीत करने के इस समय मे वह अपने गांव को गार्डन बनाने की योजना को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ने अपने गांव में फूल वाले पेड़ की कली व बीज इकट्ठा करके यह छोटी सी नर्सरी तैयार की जिसमें लगभग 400 फूलदार पौधे हैं। इसमें गुड़हल, कई प्रकार के गुलाब, अड़हुल, कनेर व अन्य कई प्रकार के फूल के पौधे हैं। यह सब पौधे अगले सप्ताह तरफकाजी गांव के मुख्य सड़क के किनारे पर लगने को तैयार हो जाएंगे। उनका कहना है कि अगले 6 महीने में यह पौधे बड़े बड़े हो जाएंगे और उनका गांव गार्डन जैसा दिखने लगेगा। उनकी छोटी सी नर्सरी में प्रियांशु, हर्ष, शौर्य, हर्षिता, शगुन आदि विशेष रूप से सहयोगी रहे।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव के सुजीत अस्थाना ने गांव को गार्डन बनाने के लिए घर की छत पर ही बना डाली नर्सरी ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …