लालगंज आज़मगढ़ । वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग पर गड्ढों ने अपने विकराल रूप से लोगों को गिरना और गाड़ियों को फ़साने का सीलशिला जारी रखा है आए दिन हो रहे हादसे से सभी परेशान और दुखी है आज शाम क़रीब 07 के आस पास लोडेड टेम्पो देवगाँव के गड़हीपार इलाक़े के गड्ढों में पार करते हुए पूरी तरह पलट गया ये टेम्पो देवगाँव से पल्हना के लिये जा रहा था आनन फ़ानन में स्थानीय निवासियो ने मौक़े पे पहुँच कर ड्राइवर को बाहर निकाला ड्राइवर को भी गम्भीर चोटे आइ बीच रास्ते में हुए इस हादसे से वाराणसी आज़मगढ़ राज्यमार्ग कुछ देर के लिए बाधित रहा गड़हीपार के तमाम लोगों ने जिसमें बच्चे जवानो ने मिल कर इस टेम्पो को सीधा किया जिसके बाद ड्राइवर ने तमाम लोगों को धन्यवाद दीया आये दिन हो रहे हादसे से भी एनएचएआई के अधिकारियों की आँखे नही खुल रही है दिन बाँ दिन ये गड्ढे जानलेवा होते चले जा रहे है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव के गड्ढों में गिरी लोडेड टेम्पो स्थानीय निवासियो की मेहनत से निकाला गया ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …