लालगंज (आजमगढ़)। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के कैथी शंकर पुर मोड़ पर मंगलवार को सहज जन सेवा केंद्र का उद्घाटन तहसील बार एसोसिएशन लालगंज के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह एडवोकेट के कर कमलों द्वारा भाजपा क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ओमप्रकाश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, वरिष्ठ बुद्धिजीवी कवलदेव सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नागेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा ऑनलाइन के इस युग में जनसेवा केंद्रों की कफी महत्वपूर्ण भूमिका बन चुकी है। ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने, खाता खुलवाने के साथ अन्य अनेक काम हो रहे हैं इसलिए इसकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका हो चुकी है। इसके माध्यम से नौजवान युवक रोजगार प्राप्त करके अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। जन सेवा केंद्र के संचालक ऋषिराज गुप्त द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर श्यामा, दिनेश तिवारी, अरुण, शत्रुघ्न गिरी, राहुल, अवनीश, अखिलेश, नीलकंठ तिवारी, आनंद सिंह, सुभाष सोनकर सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज में सहज सेवा केंद्र का उद्घाटन तहसील बार एसोसिएशन लालगंज के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह एडवोकेट के कर कमलों द्वारा किया गया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …