लालगंज आज़मगढ़ | सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में नाज़मा गर्ल्स इंटर कॉलेज व नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल दौना के बच्चों ने एक बार फिर परचम लहरा दिया। विगत वर्षों की भांति इस साल भी स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर स्कूल, परिवार, क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है।
मेधावी छात्रों की सूची में अहसन खान पुत्र अबू तारिक निवासी बैरीडीह ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, शफक ओसामा पुत्री ओसामा निवासी लालगंज ने 94 प्रतिशत प्राप्त करके द्वितीय स्थान, असफिया पुत्री कयामुद्दीन निवासी बसही ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, अमसल शेख पुत्र नजरे आलम निवासी बसही ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। अन्य छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त करके 100 प्रतिशत उत्तीर्ण होकर परिवार स्कूल और जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय के चेयरमैन के साथ परिजन ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी प्रकार बिसहम ग्राम निवासी अम्मार अनवार ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है।