लालगंज आजमगढ़ | देवगाँव क्षेत्र के बसही गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बृजेश कुमार गौड़ विक्की की टीम ने मटका फोड़ कर प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता मे राजेश गौंड की टीम ने भी प्रयास किया लेकिन मटका तक पहुंचते-पहुंचते टीम बिखर गई। कई बार प्रयास करने के बाद भी की टीम मटका नहीं छोड़ सकती और देर रात तक प्रयास करते रहने के बाद बृजेश कुमार उर्फ विक्की की टीम ने मटका फोड़ कर प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। टीम में अनिल, गोविंद, अरविंद, अमित, विपिन, विकेश, अंकित, संतोष, राकेश, अजय, पिंकू, छांगुर, दिवाकर, अबू जैद, रोहित, रवि, आमिर, दिनेश, वसीम, किशन आदि शामिल रहे। सायं 5 बजे से प्रयास करते-करते कई बार गिरने फिसलने के बाद देर रात को बृजेश गौंड़ की टीम ने मटका फोड़ कर प्रतियोगिता मे विजय श्री का वरण किया।
