नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते दिन 1007 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ देश में अबतक 48 हजार 40 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के मामले में भारत अब अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद चौथे नंबर पर है. अमेरिका में अबतक एक लाख 70 हजार 415, ब्राजील में एक लाख पांच हजार 564 और मैक्सिको में 55 हजार 293 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 24 लाख 61 हजार 191 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घण्टे में 66 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं.
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2020/08/1E44E35A-7CF8-4679-8629-07FC8C642933-660x330.jpeg)