लालगंज आज़मगढ़ । पिछले दिनो हुए तरवा और देवगाँव की घटना के बाद जहाँ देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य का ट्रांसफ़र कर दिया गया तो वही तरवा थाने और बोगरिया चौकी प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया था एसपी आज़मगढ़ ने अपराधियों की नकेल कसने के लिए दो क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी सगड़ी मनोज सिंह रघुवंशी को लालगंज क्षेत्राधिकारी के पद पर भेजा है, वही क्षेत्राधिकारी लालगंज अजय यादव को सगड़ी क्षेत्राधिकारी का प्रभार दिया है,इसी के साथ एसपी आज़मगढ़ ने देवगांव में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है ।
