लालगंज आजमगढ़ ।भारतीय राजनीति के महान पुरोधा,अजात शत्रु,कवि हृदय,भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधान मन्त्री अटल विहारी वाजपेयी जी की द्वितीय पूण्य- तिथि शगुन मैरिज हाल लालगंज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष ऋषि कान्त राय जी थे।मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के अजात शत्रु थे।अटल जी युग द्रष्टा राजनेता थे।अटल जी ने विश्व की नाराजगी की चिन्ता न करते हुये पोखरन में परमाणु विस्फोट करके यह साबित कर दिया कि भारत न तो किसी से डरने वाला है ।
और नतो किसी के सामने झुकने वाला है।स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना के माध्यम से देश को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का जैसा कार्य अटल जी के कार्यकाल में हुआ वैसा कांग्रेस के पचास वर्ष के कार्यकाल में नहीं हुआ था।अटल जी की कालजयी कवितायें भारतीय जन मानस को सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।अटल जी का जाना एक युग के अन्त हो जाने के समान है।अटल महान भविष्य वक्ता थे।
इस अवसर पर प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक ओमप्रकाश सिंह,जिला मन्त्री सुनील सिंह उर्फ डब्बू सिंह,चेयर मैन विजय सोनकर,संजय जायसवाल,रजनीश जायसवाल,इन्द्राजचौहान,शिव सागर बर्नवाल,कृष्ण कुमार मोदनवाल,विशाल राय,गौरव कुमार रघुबंशी,बीरेन्द्र राय आदि मुखःय थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष रजनीकान्त त्रिपाठी ने तथा संचालन महामन्त्री आदर्श राय ने किया।