लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के नाउपुर हत्याकांड में जहाँ नामज़द 08 में से 05 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है तो वही मुख्य आरोपी लालबहादुर यादव के साथ दो अब भी फ़रार है एसपी आज़मगढ़ ने फ़रार अभियुक्त पर 25 हज़ार का ईनाम भी घोषित कर दिया है पुलिस की लगातार छापामारी की जा रही मगर आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है आज आए देवगाँव कोतवाल संजय सिंह ने जहाँ कार्यभार सम्भाला तो आते ही उन्होंने अपनी धमक दिखानी शुरू कर दी आरोपी लालबहादुर यादव के घर से ट्रैक्टर ट्राली को ज़ब्त कर सीज कर दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा है की जल्द हम बाक़ी सभी आरोपीयो को पकड़ लेंगे ।
