लालगंज आज़मगढ़ । प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया मय हमराह के गोसाई की बाजार मे मौजूद थे की मुखविर खास सूचना मिली की कुछ शातिर किस्म के बदमाश एक लाल रंग की स्वीफ्ट गाडी से किसी घटना को अंजाम देने के लिये बहादुरपुर अमौडा नहर पुलिया के पास खडे है यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है सूचना पुलिस टीम बहादुरपुर अमौडा नहर पुलिया के पास पहुची तो देखा कि उक्त नहर पुलिया के पास लाल रंग की स्वीफ्ट गाडी खड़ी है जिसमे कुछ लोग बैठे है पुलिस टीम द्वारा गाडी मे बैठे बदमाशो को रोका एंव टोका गया तो बदमाशों द्वारा फायर कर दिया पुलिस बल द्वारा बचाव करते हुए आवश्यक बल प्रयोग करते हय तीनो बदमाशो को गाडी सहित पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम अजीत राय उर्फ अतुल पुत्र कृपाशंकर राय निवासी ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद तमंचे 315 बोर , एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतुस 315 बोर व 1500/- रुपया बरामद हुआ तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम गगनदीप पुत्र रामावतार राजभर निवासी ग्राम भादों थाना दीदारगंज बताया जिसकी जामा तलाशी से विभीन्न बैंको के क्रमश 17 अदद ATM कार्ड व 300 रूपया बरामद हुआ, इसी तरह तीसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम संतोष गिरी पुत्र ओम प्रकाश गिरी निवासी ग्राम कैथीशंकरपुर थाना देवगांव बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद लैपटाप लेनेवो , एक अदद स्कैनर तथा एक अदद प्लास्टिक की चुनौटी मे फिट की गयी मशीन युक्त यन्त्र व 1000/- रुपये नगद बरामद किया गया अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताकर चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली टीम में ज्ञानू प्रिया प्रभारी निरीक्षक थाना गंभीरपुर के साथ उप निरीक्षक शंकर कुमार यादव चौकी प्रभारी गोसाई कांस्टेबल बैजनाथ सरोज कांस्टेबल सतोष मिश्रा हेड कांस्टेबल रामचन्दर यादव कांस्टेबल संजीव यादव कांस्टेबल रघुवीर यादव कांस्टेबल सत्य प्रकाश सरोज महिला कांस्टेबल स्वप्निल सक्सेना उपस्थित रहे ।