लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत बैरिडाड़ गांव निवासी विजय कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, 2 सप्ताह के लगभग हो जाने के बावजूद अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने लालगंज क्षेत्राधिकारी से मिलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है , क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज सिंह रघुवंशी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्दी हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी,आप को बता दे की देवगांव कोतवाली अन्तर्गत बैरिडिह गांव में 20 जुलाई की रात्रि मे घर के बाहर टहल रहे विजय कुमार को बदमाशों ने गोली मार कर गंभीररूप से घायल कर दिया था, उपचार के दौरान 23 जुलाई को वाराणसी में उसकी मृत्यु हो गयी, इस मामले मे आरोपियों कि गिरफ्तारी न होने से नाराज दलित समाज के काफी संख्या मे लोगो ने 10 अगस्त को तहसील गेट पर धरना, प्रदर्शन कर नारेबाजी करके अपना आक्रोश जाहिर किया था जहाँ उन्हें प्रशासन ने उन्हें तीन दिन का समय दिया था,समय बीत जाने के बाद भी हत्यारों कि गिरफ्तारी न हो पाने से नाराज परिजनों ने आज नवागत क्षेत्राधिकारी से मिल कर विजय कुमार के हत्यारों को अविलम्ब गिरफ़्तार करने कि मांग की है ।
