लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना प्रांगण में तरवां थाने मे तैनात उपनिरीक्षक गोपाल सिंह के सेवाकाल के पूर्ण होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने उपनिरीक्षक गोपाल सिंह का माल्यार्पण करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह व ढेरों उपहार देकर विदा किया।
उप निरीक्षक गोपाल सिंह को यथार्थ गीता गे साथ अन्य उपहार देकर थाने से ससम्मान विदा किया गय। विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह तरवां, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार, बोंगरिया चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश नारायण सिंह, रासेपुर चौकी इंचार्ज अखिलेश चौबे तथा उपनिरीक्षक नकी अहमद रिजवी व अन्य लोग मौजूद रहे।