लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत बढ़ रहे अपराध के चलते दिनो कई प्रशासनिक फेरबदल हुए जिसमें देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य की जगह पर देवगाँव थाना प्रभारी संजय सिंह को बनाया गया तो वही लालगंज सीओ अजय कुमार यादव को सगड़ी भेज लालगंज में नए सीओ की तैनाती की गई नवागत सीओ मनोज रघुवंसी ने देर शाम लालगंज पहुँचकर अपना कार्यभार सम्भाल लिया है तो उनके सामने कई चुनौतिया भी जिन्हें उन्हें ख़त्म करना है पिछले दिनो इलाक़े में हो रही चोरी पर कंट्रोल करना साथ ही देवगाँव पिता पुत्र हत्याकांड में फ़रार हुए आरोपियों को पकड़ना मुख्य रूप से है ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं