लालगंज आज़मगढ़ । बढ़ते कोरोना संक्रमण को कम करने व नियमो का अनुपालन कराने हेतु लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव लगातार चक्रमण व निरीक्षण कर रहे ताकि लालगंज को कोरोना मुक्त किया जा सके इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज का निरीक्षण किया इस मौक़े पर उन्होंने कोरोना किट की उपलब्धता , आरआर टीम का भ्रमण, आशा द्वारा दवाओं का वितरण ,होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो के संबंध में जानकारी ली साथ ही वैक्सीनेशन आदि के बारे में पूछताछ की इस अवसर पर एमओआईसी द्वारा बताया गया की लालगंज में सांस लेने में समस्या वालो को लिस्ट बनाकर उनकी अलग से दवा का वितरण किया जा रहा है तथा टीम द्वारा नज़र भी रखी जा रही है प्रतिदिन गांव में कैम्प लगाकर सैंपलिंग भी तेज़ी से की जा रही है ऐसे गांव जहां अभी तक टीम नही गई है वहा भी प्रतिदिन अभियान चलाकर सैंपलिंग की जा रही है ताकि हम क्षेत्र में बढ़ रहे संक्रमण को रोक सके और वैक्सीनेशन के लिए गाँव में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है निरीक्षण के अवसर पर एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव के साथ साथी सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सीएचसी लालगंज का किया निरीक्षण कोरोंना से सम्बंधित कार्यों की ली जानकारी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …