लालगंज आजमगढ़ । आए दिन हो रहे अपराध से इलाक़े में दहशत जैसा माहौल है कभी भी कही पर कोई भी घटना हो जा रही है इसी क्रम में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर निवासी राजकुमार पुत्र लच्छीराम की मोबाइल छीन कर भाग जाने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस में तमंचा मोबाइल बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, प्राप्त जानकारी अनुसार नरसिंहपुर गांव निवासी लच्छीराम धरांग गांव थाना देवगांव में प्लाई सेट्रिंग पर काम करने के बाद रात 8:00 बजे के करीब अपने ससुराल ग्राम बरदह साइकिल से जा रहे थे, कि ग्राम चौकी मोड़ के पास मुशवरवटी के सामने सड़क पर पहुंचा कि पीछे से मोटरसाइकिल से दो बदमाश आए मोबाइल छीन कर चौकी की तरफ भाग गए। पीड़ित ने फ़ौरन टार्च जलाकर मोटरसाइकिल का नंबर UP 50 AZ5187 लिख लिया था इसी आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शिवशंकर सरोज पुत्र सीताराम सरोज, चन्दन माली पुत्र स्व0 मुनि माली ग्राम चौकी थाना बरदह जनपद आजमगढ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
