लालगंज आज़मगढ़ । माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण आनलाइन प्रक्रिया से होगी।इसके लिए निर्धारित नीति के अुनसार जिले के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्त पोषित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं व उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य वांछित सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर प्रधानाचार्य व प्रबंधकों को पांच दिसंबर तक अपलोड की जानी है। इस संबंध में प्रधानाचार्यों की एक आवश्यक बैठक दो दिसंबर से तीन दिसंबर तक शिब्ली नेशनल इंटर कालेज होगी।जिसमें लालगंज तहसील प्रधानाचार्यों की बैठक दो दिसंबर को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक होगी साथ ही जो प्रधानाचार्य बैठक में अनुपस्थित होंगे, उनकी बैठक जिलाधिकारी के निर्देशन में अलग से होगी।
