लालगंज आज़मगढ़ । नाली विहीन देवगांव में बरसात के बाद देवगांव मेहनाजपुर मार्ग पर कई स्थानों पर पानी भर जाता था जिससे एक ओर जहां दुकानदारों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था वहीं जगह-जगह पानी रुकने से सड़क भी बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती थीं।
कुछ स्थानों पर तो पानी इतना अधिक भर जाता था कि लोगों को भारी असुविधाओं का भी सामना करना पड़ता था।लेकिन अब नाली का निर्माण आरंभ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है तथा लोगों को आशा है कि बार-बार पानी लगकर शीघ्र ही बनने के बाद सड़क टूटने की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी। हालांकि बीच-बीच में कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे वृक्षों के पड़ जाने से नाली इधर उधर घुमाकर खोदनी पड़ रही है तथा वृक्ष के तने के मोटा होने पर नाली क्षतिग्रस्त भी हो सकती है इस ओर ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है। फिलहाल दुकानदार नाली के निर्माण से काफी प्रसन्न हैं तथा उन्हें अब आशा है कि सड़कों पर बारिश के बाद रुकने वाले पानी की समस्या से निजात मिलेगी और दुकानदारों को काफी राहत मिलेगी।