लालगंज आज़मगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण में भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई रोगी न मिलने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से हटाए जाने के निर्देश दिया गया हैं।पिछले 14 या उससे अधिक दिन से कोविड-19 का कोई रोगी न होने के कारण 1-ग्राम राजेपुर लालगंज, 2-रसूलपुर जयद्रथ जती गोसाई बाजार लालगंज, 3-ग्राम रेवसा अनुसूचित बस्ती लालगंज, 4-ग्राम गिड़उ यादव बस्ती लालगंज, 5-ग्राम सोफ़ीपुर उर्फ सरूपहाॅ रावत बस्ती लालगंज, 6-ग्राम रेतवा चन्द्रभानपुर (एसबीआई के बगल नहर के पास) लालगंज, 7-ग्राम कंजहित (कंजहित बाजार) लालगंज, 8-वार्ड नम्बर 10 गोला बाजार कटघर लालगंज, 9-ग्राम बालपुर चकिया बस्ती, लालगंज, 10-ग्राम चैकी नसरतपुर (यादव बस्ती) लालगंज, 11-ग्राम बरवाॅ (तेलियाना बस्ती) लालगंज, 12-ग्राम चौकी गंजोर, लालगंज, 13-ग्राम नूपरपुर उर्फ भवरपुर (सवर्ण बस्ती), लालगंज, 14-देवगाँव (पश्चिम मोहल्ला उचवॉ), लालगंज, 15-ग्राम मुड़ह (अहिराना), लालगंज, 16-वार्ड-02 बाईपास कटघर लालगंज, 17-ग्राम सलहरा (मुस्लिम बस्ती), लालगंज, 18-ग्राम देवगांव (तेलियाना, कोईराना), लालगंज, का हाटस्पाट को बंद करते हुये कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी है । जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य क्षेत्रों की भांति इस क्षेत्र में सभी सुविधाए लागू हो गई है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज देवगाँव में संक्रमित इलाके में 14 दिन में कोई नया संक्रमित नही मिलने से 18 कन्टेनमेंट जोन को किया गया समाप्त ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …