लालगंज आजमगढ़ । लालगंज विकासखंड के रेवसा गांव में कोटे की दुकान को लेकर आयोजित बैठक बेनतीजा रही 14 सितंबर को होगी पुनः की जाएगी बैठक लालगंज विकासखंड क्षेत्र के रेवसा गांव में कोटे की दुकान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया लेकिन इसमें दुकानदार के नाम पर सहमति न बन पाने से इसे स्थगित कर दिया गया तथा आगामी तिथि 14 सितंबर तय की गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार वर्षों से उपरोक्त गांव का कोटा अन्य गांव के कोटेदार के यहां अटैच था। उपरोक्त अटैच कोटेदार द्वारा गांव के राशन के वितरण का कार्य कर पाने में असमर्थता व्यक्त करने पर कोटे की दुकान के लिए गांव के लोगों की बैठक का आहूत की गई लेकिन कुछ नाम आने पर ग्रामीणों ने आपत्ति कर दी तथा नारेबाजी आदि करने लगे। जिससे मीटिंग स्थगित कर दी गई और आगामी तिथि 14 सितंबर तय की गई है। प्रधान मुखराम के अनुसार बैठक को आरक्षण के मुद्दे को लेकर आपत्ति पर स्थगित कर दिया गया है जिसे 14 सितंबर को पुनः आयोजित कर हल कर लिया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत, सेक्रेट्री चिंतामणि, मिठाई पाल, मुखराम प्रधान तथा बिट्टू गौतम आदि समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।