लालगंज आज़मगढ़ । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये गये अभियान चेकिंग के क्रम में देवगाँव थाने से कई टीमे बनाकर एसबीआई बहादुरपुर मे चेकिंग की जा रही थी की देवगांव कोतवाली अन्तर्गत अगेहता गांव निवासी सुमीत शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला व श्रीकांतपुर निवासी श्रवण यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव बुधवार को दोपहर मे एक बिना नंबर की पल्सर बाइक से अगेहता गांव से घोड़सहना गांव कि तरफ आ रहे थे कि सामने पुलिस कि चेकिंग देख भागने लगे पुलिस को शक होने पर क्षेत्र में चेकिंग कर रहे उ.नि. शंकर कुमार यादव मय हमराह को घेरा बन्दी कर दिया गया अपने को फँसते देख आरोपी बाइक से गिर गये और पुलिस पर जान से मारने हेतु फ़ायर करते हुए पैदल भागने लगे जिन्हें पुलिस की मदद से कुछ दूर पर ही पकड़ लिया गया आरोपियों की तलासी में उन्हें सुमित शुक्ला के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा श्रवन यादव के कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर तथा दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया पुलिस ने आवश्यक करते हुए इन्हें माननिय न्यायलय भेज दिया गया गिरफ़्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ उ.नि. शंकर कुमार यादव .उ.नि. अभिषेक सिंह कांस्टेबल परवेज अख्तर . कांस्टेबल विनोद कुमार यादव साथ कांस्टेबल बृजेश कुमार मौजूद रहे ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …