तरवॉ आज़मगढ़ । आजाद कल्याण समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आजाद फिल्म इंटरनेशनल के सहयोग से तीन दिवसीय प्रतिभावान कलाकारों की खोज में एक कदम रंगमंच की ओर कार्यक्रम के तहत गीत संगीत, नृत्य, अभिनय के प्रतिभावान कलाकारों का ऑडिशन बोंगरिया बाजार में संपन्न हो गया।मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री मकसूद आजमी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वाति पांडे के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया।
इसी क्रम में मोनू भोजपुरिया , हनुमान पांडे, घनश्याम पांडे आदि प्रतिभावान कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से ऑडिशन दिया। गाजीपुर जिले के जाही निवासी 7 वर्षीय तबला वादक कृष्णराम ने अपने तबले के माध्यम से अपनी प्रतिभा बिखेरी तो इसे देखकर सभी दंग रह गए, साक्षी पांडेय व अन्य प्रतिभावान कलाकारों द्वारा नृत्य अभिनय आदि का ऑडिशन किया गया।
मुख्य अतिथि ने प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गयी। उन्होंने कहा लुप्त हुई विधाओं को जीवित रखना तथा अश्लील गीतों पर रोक लगाना बहुत बड़ी पहल है।संस्था के सचिव बृजभूषण रजक ने बताया कि इस रंगमंच के माध्यम से लुप्त हो रही विधायें कहरवा, धोबिया नृत्य, पावरिया आल्हा, धुक्कड़, लोकगीत बिरहा भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को जिंदा करना, अश्लील गीतों का बहिष्कार करना, और ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान कलाकारों को एक प्लेटफार्म देना, हमारा मुख्य उद्देश्य है। प्रतिभावान गीत संगीत नृत्य व अभिनय करने वाले कलाकारों की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग शूटिंग एडिटिंग और लॉन्चिंग सभी निःशुल्क किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिभावान कलाकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस आडिशन के माध्यम से 5 वर्ष से 15 वर्ष तथा 16 वर्ष से 30 वर्ष के कलाकारों का चयन किया गया।