लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण में विकासखंड लालगंज के रेतवांचंद्रभानपुर गांव की भूमि अधिग्रहित की गई थी। भगवानपुर निवासी इंद्राज चौहान व बैरीडीह निवासी हसनैन की ग्राम सभा रेतवाचंद्रभानपुर कि कुछ भूमि 2012 मे अधिग्रहीत की गई थी। जिसका पेमेंट कर दिया गया। दूसरी बार 7 फरवरी को NHAI 233 के अधिकारियो की मांग पर लालगंज की राजस्व टीम ने पैमाइश कर इन्द्राज चौहान के मकान मे 42 कडी भूमि को एनएचएआई के लिए निकाल दिया।
जिसके पेमेंट के लिए इंद्राज चौहान एनएचआई कार्यालय वाराणसी पहुंच कर उपप्रबंधक तकनीकी अमित कुमार ओझा से मिले। उन्होंने बताया कि आप के 42 कड़ी भूमि का पैसा अनुमोदित कराकर मंगा लिया गया है। गुरुवार को एनएचएआई के प्रबंधक तकनीकी सहायक शशिभूषण तिवारी रेतवांचंद्रभानपुर पहुंचकर इंद्राज चौहान व हसनैन से कागजात की मांग कर यथाशीघ्र रजिस्ट्री कर भुगतान लेने की बात कहे। लेकिन इंद्राज चौहान व हसनैन ने वर्तमान के सर्किल रेट के अनुसार भुगतान की मांग की। जिस पर प्रबंधक तकनीकी के सहायक ने विभाग के उच्च अधिकारियों से बात का आश्वासन देकर पुनः मिलने की बात कह कर चले गए।