लालगंज आज़मगढ़ । रक्तकोष मण्डलीय चिकित्सालय आज़मगढ़ के सौजन्य से रक्तदान कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें देवगांव तहसील लालगंज से अपना ट्रस्ट को भी आमंत्रित किया गया था। अपना ट्रस्ट की तरफ से सम्मान प्राप्त करने के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता , सदस्य महेन्द्र चौरसिया और बबलू उपस्थित हुए। अपना ट्रस्ट को सम्मान माननीय एस. पी. आज़मगढ़ के हाथों से प्राप्त हुआ। सम्मान प्राप्त होने के पश्चात अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने रक्तकोष मण्डलीय चिकित्सालय आज़मगढ़ का आभार प्रकट किया। ट्रस्ट के प्रबन्धक इरफान अहमद ने बताया कि 1 मार्च 2020 को आयोजित रक्तदान शिविर में जिन 87 लोगों ने महादान किया था यह उन्हीं लोगों के साहसिक प्रयास का प्रतिफल है। ट्रस्ट इन लोगों का कृतज्ञ है।