लालगंज आज़मगढ़ । उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ विभाग को और बेहतर करने की हर कोशिस कर रही सरकार की तमाम कोशिस की पोल उस वक़्त खुल गई जब मेहनाज़पुर और देवगाँव की संयुक्त टीम के अभियान में घायल राजमंगल यादव को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर लाई जहाँ उसे स्ट्रेचर ना मिलने से लाठी के सहारे पुलिस वाहन से आपातकालीन वार्ड में दाखिल होना पड़ा आप को बता दे की कल ही देवगाँव और मेहनाज़पुर पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात अघोनी तिराहे के पास 25 हज़ार का इनामी बदमाश राजमंगल यादव से मुठभेड़ हो गई
इस मुठभेड़ में अपराधी राजमंगल के पैर में लगने से घायल हो गया और उसे पुलिस ने पकड़ लिया और उसे घायलावस्था में लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया है गोली लगने से घायल अपराधी जहाँ कराह रहा था तो वही हॉस्पिटल में स्ट्रेचर ना मिलने से पुलिस ने आनन फ़ानन में अपराधी को लाठी के सहारे इमरजेंसी वार्ड लेके ज़ाया गया लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र इलाक़े का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल है जहाँ हर प्रकार के मरीज़ पहले जाते है इस हॉस्पिटल में आपरेशन तक सुविधा दी जाती है ऐसे में स्ट्रेचर का ना मिलना बेहद दुखद है ऐसे में गम्भीर अवस्था में आये मरीज़ इमरजेंसी या ओटी तक कैसे पहुँचते होगे ।