लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद के प्रभारी डॉक्टर मनोज द्वारा लगातार ज़्यादा संख्या में कोविड 19 का टेस्ट किया जा रहा है जिस से इलाक़े में कोरोना मरीज़ों में कमी आइ है जहाँ आज के टेस्ट में कोई भी पॉज़िटिव मरीज़ नही पाया गया तो वही कल हुए 37 लोगों के सैम्पल में 30 लोगों टेस्ट अंटीजेन” किट से किया गया था जिसमें 29 लोगो की रिपोर्ट नेग़ीटिव आइ तो वही 01 लोग कोरोना संक्रमित पाय गये बाक़ी 07 लोगों का टेस्ट RT-PCR द्वारा किया गया है जिसकी रिपोर्ट एक दो दिन में प्राप्त होगी सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज ने बताया की पॉज़िटिव मरीज़ देवगाँव का निवासी है और पीएचसी केंद्र देवगाँव का कर्मचारी भी सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज ने बताया की संक्रमित मरीज़ को होम आइसोलेशन में रखा गया है उन्होंने बताया संक्रमित मरीज़ के आस पास के इलाक़े को सेनेताइज़ करने की प्रक्रिया भी चालू कराई जा रही है साथ ही मरीज़ के मिलने जुलने वाले लोगों का भी टेस्ट किया जायेगा ।व पीएचसी केंद्र देवगाँव पर भी सेनेताइज़ का कार्य किया जा रहा है ज़रूरत पड़ी तो स्थिति को देखते हुए 48 घंटे के लिए सील भी किया जा सकता है ।
