नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी विकराल रूप लेती जा रही है. दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से संक्रमण भारत में ही फैल रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 86,432 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,089 लोगों की जान चली गई है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है. देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख 23 हजार हो गई है. इनमें से 69,561 लोगों की मौत हो चुकी है.
