लालगंज आज़मगढ़ । शनिवार को लालगंज तहसील परिसर में लेखपाल कानूनगो व अन्य कर्मचारियों को 11 वीं एनडीआरएफ़ की टीम ने आपदाओं से निपटने का तरीका सिखाया गया , इस दौरान बचाव के तरीके जैसे बाढ़ की स्थिति में आसानी से उपलब्ध सामग्री द्वारा तैयार करने का कर्मचारियों को आसान तरीका सिखाने का कार्य किया गया .
टीम कमांडर इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने NDRF की कार्य प्रणाली तथा आज के तकनीकी युग में आपदा प्रबंधन तथा प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण के महत्व के बारे विस्तार से बताया निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने भूकंप, आग, बाढ़ से पूर्व व बाढ़ के बाद की जाने वाली तैयारी और आपदाओ के दौरान बचाव उपायो के बारे में बताया .
रेस्क्यूरस द्वारा डेमोंस्ट्रेशन करके समझाया, साथ ही इन आपदाओ में प्रयोग करने वाली रेसक्यू तकनीक, फंसे हुए लोगो को निकालने एवं उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बारे मे बताया। जिसमें रेस्क्यूर मनोज जयसवाल ने सर्पदंश के दौरान बरतने वाले सावधानियों के बारे मे समझाया, संजय गुप्ता, सोहनवीर, मकसूद खान,ने एन. डी. आर. एफ. की तरफ से भाग लिया और डेमोंस्ट्रेशन करके दिखाया, बता दें कि एनडीआरएफ का मुख्य उद्देश्य इस कार्यक्रम के माध्यम से लालगंज तहसील के कर्मचारियों को आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जिससे वह अपने क्षेत्र के लोगों को जानकारी दे सके, और किसी भी आपदा के समय अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके, इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार लालगंज हेमन्त कुमार गुप्ता, और अन्य अधिकारी गण तथा 65 प्रतिभागी के रूप में सदर तहसील के समस्त लेखपाल व कानूनगो उपस्थित रहे।