लालगंज आज़मगढ़ । उपज़िलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने खाद्यान्न गोदाम व कोटे की दुकान का औचक निरीक्षण किया, जहाँ कुछ जगहो पर नियम के अनुरूप कार्य ना करने वालों को आवश्यक निर्देश के साथ ही कोटेदार को नोटिस भी जारी किया, खाद्यान गोदामों पर निरीक्षण के दौरान जाँच में सब कुछ सही पाया गया तो वही कोटेदार द्वारा बोर्ड आदि न लगाने व नियम के अनुरूप कार्य करने पर स्पष्टीकरण देने के लिए कोटेदार को नोटिस जारी किया, उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को खाद्यान गोदाम लालगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण मे चावल, गेहूं व चना के स्टाक व गुणवत्ता का सत्यापन किया गया जो सही पाया गया, उपजिलाधिकारी ने विपणन निरीक्षक को बोरो को व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया, ताकि खाद्यान सामाग्री खराब न हो, उपजिलाधिकारी ने चिरकिहिट गांव के सरकारी सस्ते गल्ले कि दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया, कोटेदार द्वारा दुकान पर स्टॉक बोर्ड, रेट सूची, अन्त्योदय कि सूची नही लगायी गयी थी, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकानदार को स्पष्टीकरण देने हेतु नोटिस जारी की । इसी क्रम मे तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता ने भी तरवा मे स्थित खाद्यान गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां पर स्टॉक व बाक़ी चीज़ें सही पाई गई ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने खाद्यान्न गोदाम व कोटे की दुकानों का किया निरीक्षण, चिरकिहिट के कोटेदार को दिया गया नोटिस ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …