लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के देवगाँव में ग्राम सभा इस्माइलपुर बरहती में कोटेदार की मृत्यु होने से सरकारी गल्ले की दुकान प्रशासन द्वारा दूसरे दुकान से अट्टेच कर काम चलाया जा रहा था जिस से ग्राम सभा के लोगों को दूर दूसरे ग्राम में जाके राशन लेना पढ़ता था कई बार कोटेदार के चयन की प्रक्रिया की बैठक की गई जो हरबार बेनतीजा रहती थी आज सोमवार को फिर एक बार सभी ग्राम वासियो के साथ चयन प्रक्रिया बैठक की गई
जिसमें सभी की सर्वसम्मती से इस सरकारी गल्ले के दुकान के लिए संज्ञा पत्नी राजेश को चयनित किया गया इस चयन प्रक्रिया की बैठक में एडीओ पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश सिंह के साथ सेक्रेटरी शिवशंकर सिंह सहायक विकासखंड अधिकारी मिठाई लाल और ग्राम प्रधान मंजु देवी के साथ प्रधानपति विजयानंद उपस्थित थे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं