लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आज के कोरोना टेस्ट में 02 पॉज़िटिव मरीज़ पाय गये और दोनो ही देवगाँव के निवासी है सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज ने बताया की आज 26 लोगों के सैम्पल लिए गये थे जिसमें 13 लोगों का अंटीजेन किट से टेस्ट किया गया था तो वही 13 लोगों का टेस्ट RT-PCR से किया गया था जिसकी रिपोर्ट एक दो दिन में प्राप्त होगी आज कुल 11 लोगो की रिपोर्ट नेग़ीटिव आइ तो वही 02 लोग कोरोना संक्रमित पाय गये सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज ने बताया की सभी 02 पॉज़िटिव मरीज़ देवगाँव के निवासी है डॉक्टर मनोज ने बताया की सभी मरीजो को होम आइसोलेशन में रखा गया है आप को बता दे की देवगाँव में कोरोना मरीज़ संख्या लगभग समाप्त हो चुकी थी की फिर दो और मरीज़ मिलने से लोग डरे हुए है ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2020/09/941EC496-622C-45EC-BDDF-ED1562FD6C69-660x330.jpeg)