लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आज के कोरोना टेस्ट में 02 पॉज़िटिव मरीज़ पाय गये और दोनो ही देवगाँव के निवासी है सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज ने बताया की आज 26 लोगों के सैम्पल लिए गये थे जिसमें 13 लोगों का अंटीजेन किट से टेस्ट किया गया था तो वही 13 लोगों का टेस्ट RT-PCR से किया गया था जिसकी रिपोर्ट एक दो दिन में प्राप्त होगी आज कुल 11 लोगो की रिपोर्ट नेग़ीटिव आइ तो वही 02 लोग कोरोना संक्रमित पाय गये सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज ने बताया की सभी 02 पॉज़िटिव मरीज़ देवगाँव के निवासी है डॉक्टर मनोज ने बताया की सभी मरीजो को होम आइसोलेशन में रखा गया है आप को बता दे की देवगाँव में कोरोना मरीज़ संख्या लगभग समाप्त हो चुकी थी की फिर दो और मरीज़ मिलने से लोग डरे हुए है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव फिर मिले कोरोना के मरीज़ लालगंज सीएचसी में आज के 26 कोरोना के सैम्पल में 02 संक्रमित पाय गये ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …