लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के घोड़सहना गांव में मायके में आई एक विवाहिता ने कमरे में पंखा के हुक के सहारे ओढनी की रस्सी बना कर आत्महत्या कर ली जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया।परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कोतवाली देवगांव में तहरीर दी है। प्राप्त समाचार के अनुसार सरोजा देवी (22) पुत्री लाल बहादुर यादव का विवाह 11 मई 2018 को थाना केराकत जिला जौनपुर के बसगित निवासी शिवकुमार से हुआ था। पति इस समय मुंबई बताया जा रहा है। मायका पक्ष के अनुसार दहेज की मांग को लेकर उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता था इसी कारण उसने आत्महत्या की है। मंगलवार को सवेरे जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने कमरे में झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए तथा उसका शव पंखे के हुक से ओढ़ने की बनाई रस्सी के सहारे लटका हुआ था। परिजनों ने उसे रोशनदान के रास्ते घुसकर कमरे से बाहर निकाला और देवगांव पुलिस को इसकी सूचना दीगई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Home / BREAKING NEWS / मायके में आई एक विवाहिता ने कमरे में पंखा के हुक के सहारे ओढनी की रस्सी बना कर की आत्महत्या मचा हड़कंप ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …