लालगंज आज़मगढ़ । आज फेकू पीजी कॉलेज चेवार पश्चिम के प्रबंधक अमरनाथ सिंह तथा अन्य ग्रामीणों ने श्रमदान करके गांव में स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में सफाई अभियान चलाया। विदित हो कि विकासखंड लालगंज के चेवार पश्चिम ग्राम में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के नाम से एक सरकारी हॉस्पिटल बना हुआ है जिस की स्थिति बद से बदतर है। लगभग 15 साल से संचालित होने वाला यह हॉस्पिटल करोड़ों रुपए की लागत से बना है, जिसमें अब तक बिजली कनेक्शन तक नहीं लिया जा सका है। जिससे हॉस्पिटल के स्टाफ और मरीज दोनों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है। हॉस्पिटल के स्टाफ तो गिने चुने ही आते हैं। उपरोक्त शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से भी की जा चुकी है। मरीज सुविधाओं के अभाव में हॉस्पिटल पर न के बराबर आते हैं। हॉस्पिटल के प्रांगण में जंगली पौधे और घास फूस उग आए हैं। यही वजह है कि हॉस्पिटल के स्टाफ और मरीज यहां आना उचित नहीं समझते। इसी क्रम में आज रविवार को फेकू पीजी कॉलेज चेवार पश्चिम के प्रबंधक अमरनाथ सिंह ने उपरोक्त हॉस्पिटल की कमियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को लिखित रूप से अवगत कराया लेकिन अब तक किसी तरह का सुधार न होने के बीच आज रविवार को अमरनाथ सिंह द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रम के तहत हॉस्पिटल के प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया। अमरनाथ सिंह व गांव के राम नेम सिंह ने बताया कि करोड़ों रुपए खर्च कर के हॉस्पिटल का निर्माण करा दिया गया ताकि जनता को आसानी हो लेकिन हॉस्पिटल की स्थिति को देखकर हम लोगों को काफी तकलीफ होती है। आज हम सभी लोगों ने सामूहिक निर्णय लेकर हॉस्पिटल साफ सुथरा करने का प्रयास किया और फावड़ा लेकर सफाई अभियान चलाया गया। और यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा जब तक कि हॉस्पिटल की पूरी साफ सफाई नहीं हो जाती। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ से हॉस्पिटल के स्टाफ आदि के विषय में बात की गई। चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि बिजली का कनेक्शन शीघ्र ही हॉस्पिटल में लिया जाएगा और यहां हॉस्पिटल ले अंय स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे तथा सारी सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर अमरनाथ सिंह के साथ राजेश सिंह, राम नयन सिंह, बब्बू सिंह, जनार्दन सिंह, जयप्रकाश सिंह, कमलेश सिंह, रमेश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने श्रमदान कर के सफाई कार्यक्रम में शिरकत की।
Home / BREAKING NEWS / फेकू पीजी कॉलेज प्रबंधक व ग्रामीणों ने श्रमदान करके चेवार पश्चिम के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में चलाया सफाई अभियान
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …