लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के अहिरौली निवासी सागर राजभर पुत्र रामलाल राजभर की दो दिन के ग़ायब होने के बाद मेहनाज़पुर के परसौना में लाश बरामद की गई पिता ने बताया कि उसके बेटे की हत्या साज़िश के तहत पुरानी रंजिश को लेकर की गई पिता की तहरीर पर देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह ने अहिरौली गाँव के ही 11 लोगों की ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया है नामज़द लोगों में अहिरौली खिजीरपुर निवासी अरविंद राजभर . मनोज राजभर . अमित उर्फ़ गोलू राजभर . उपेन्द्र राजभर . जितेंद्र राजभर . हिमांशु राजभर . विनय प्रभाकर . अभिलाष राजभर . अमित राजभर के साथ विवेक राजभर है जिनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है बाक़ी इनमे से पुलिस ने कारवाई कर अरविन्द . अभिलाष और अमित को गिरफ़्तार कर लिया बाक़ी आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके ठीकानो पे दबिश की जा रही है ।
