लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में बिजली विभाग की लापरवाही फिर देखने को मिली जहाँ बस्ती के लोगों की ज़िंदगी दांव पर लगी है साथ ही इलाक़े के जानवर को भी एक बड़ा ख़तरा है देवगाँव फ़ीडर से निकली 11 हज़ार वॉट की लाइट देवगाँव के पठान पुरवा के ट्रांसफ़ॉरमर तक आइ है जहाँ खम्बों की दूरी के चलते ये तार बेहद ही नीचे आ चुके है जिससे अगर कोई इंसान या जानवर इस के आस पास से भी गुजरा तो एक बड़ा हादसा हो सकता है और लोगों की जान भी जा सकती है
इलाक़े के निवासी इरफ़ान अहमद ने बताया की पास में बस्ती के रहते लोगों का आना जाना यहाँ रहता है साथ ही लोग अपने जानवर को भी चराने यही आते है ऐसे में तार का इतना नीचे होना हमेशा दुर्घटना को दावत देता रहता है इसकी शिकायत कई बार सम्बंधित अधिकारियों को की गई है मगर अधिकारी देख इसको अनसुना कर देते है अगर इसे जल्द ऊपर नही किया गया या बीच में एक खम्बे का लगाकर सपोर्ट नही दिया गया जल्द ये तार एक बड़े हादसे की वजह बनेगा ।