लालगंज (आजमगढ़)। एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने विपणन शाखा तरवां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय चना के स्टाक का सत्यापन किया गया स्टॉक में 844 बोरा मौजूद मिला जो सही पाया गया। इसी प्रकार उचित दर विक्रेता तरवां के कोटेदार लीलावती, नाथपुर खरका के कोटेदार रामानंद जगमोहन यादव गांव मौलानीपुर के कोटे का भी निरीक्षण किया गया। इनके कोटे पर स्टॉक सही पाया गया किंतु कई जगह अंत्योदय कार्ड धारक की सूची नहीं थी इस हेतु इन्हें निर्देशित किया गया। इसी प्रकार लालगंज ब्लाक के कोटेदार खुम्भा देवरी का निरीक्षण किया गया स्टॉक सही पाया गया किंतु रेट बोर्ड अंत्योदय की सूची टोल फ्री नंबर आदि नहीं था। इस हेतु SDM पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कोटेदार को स्पष्टीकरण जारी किया। बसही इकबालपुर, अछिछी पर सभी टोल फ्री नंबर लगा हुआ है स्टाक भी सही था। बेइली गांव के कोटेदार का निरीक्षण किया गया। इनके यहां स्टाक सही पाया गया किंतु रेट बोर्ड सूची बोर्ड दुकान बोर्ड टोल फ्री नंबर अंत्योदय की सूची आदि प्रदर्शित नहीं की गई इस हेतु इन्हें स्पष्टीकरण जारी किया गया है। इसी क्रम मे लालगंज विपणन शाखा के गोदाम का निरीक्षण तहसीलदार लालगंज हेमंत कुमार द्वारा किया गया ।
