लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के तरवा चौकी गजोर गाँव में हाई टेंशन तार के चपेट में आने से इलाक़े के किसान श्याम लाल मौर्य पुत्र स्वर्गीय बंशी मौर्य की दर्दनाक मौत हो गई किसान जब सुबह शौच के लिए जा रहे थे पहले से गिरे हाई टेंशन तार के चपेट में आ गये चीख पुकार सुन जब तक परिजन मौक़े पर पहुँचते तब तक उनकी जान जा चुकी थी इलाक़े के ग्रामीणो ने विधुत विभाग पर आरोप लगते हुए कहा कि ये तार कई दिनो से खेत में गिरा है जिसकी शिकायत कई बार सम्बंधित अधिकारियों को दी गई थी की इस तार को जल्द हटाया जाय उरना इस से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसे विभाग ने अनसुना कर दिया था और तार को हटाये जाने का कोई भी कार्य नही किया गया अगर विभाग ने कारवाई की होती तो आज श्याम लाल ज़िंदा होते वही विभाग इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहा है ।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में समाधान दिवस में 18 शिकायतें पत्रों में से महज 3 का निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण …