लालगंज आज़मगढ़ । देवगाव कोतवाली अन्तर्गत गोपालपुर गाँव में बीती रात चोरों ने घर मे घुस कर दस हजार नगद सहित डेढ़ लाख रुपए का जेवरात चुरा ले गए, गोपालपुर गाव के निवासी रामसेवक राजभर पुत्र खरभन के घर में बीती रात चोर घर मे घुस कर चोरी कर रहे थे, खट-पट की आवाज सुन कर परिजनो की नीद खुल गयी, घर का दरवाजा खुला देख कर लोग समझ गए की चोर आए है, परीजनो ने 112 पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी आनन फ़ानन में पुलिस मौके पर पहुंच कर आस पास जाँच पढ़ताल की परंतु कही भी चोरों का पता नही चला, सुबह घर से कुछ दूर खेत में दो टूटा हुआ बक्सा मिला, ग्रामीणो जानकारी घर वालों को दी जिसकी सूचना रामसेवक ने पुनः 112 पर कॉल कर के दी , पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर वापस चली गयी, परिजनो के मुताबिक डेढ़ लाख का आभूषण, दस हजार नगद व कुछ कपड़ा आदि चोर ले गए है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव में चोरों ने की बड़ी वारदात गोपालपुर गांव में 10 हजार नगद व डेढ़ लाख रूपए का गहना उठा ले गए चोर ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …