लालगंज आज़मगढ़ । चेवार पश्चिम ग्राम में अनिल सिंह के घर के पास लगा ट्रांसफार्मर डेढ़ महीना पहले जल गया था| काफी संघर्ष के बाद दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया। 10 दिन पहले वह ट्रांसफार्मर फिर जल गया जिसे सोमवार को लगाया तो गया लेकिन ट्रांसफार्मर का आयल गरम करने के लिए बिजली जोड़ी गई इसके बाद सोमवार शाम को नही चल सका, दोबारा आज मंगलवार को पुनः बिजली जोड़ी गई लेकिन ट्रांसफार्मर तेज आवाज किया और नही चल सका। ग्रामीणों के अनुसार प्राइवेट लाइनमैन अरविंद सिंह ने बताया की जेई महमूद अख्तर से बात हुई है ट्रांसफार्मर खराब है आजमगढ़ से दूसरा ले आकर लगाना होगा। गांव के बजरंग बहादुर सिंह, राहुल सिंह, लक्ष्मण सिंह, मनोज वर्मा, कैलाश वर्मा, अनवर अंसारी समेत तमाम गांव के लोगों ने बताया कि पहली बार ट्रांसफार्मर जलने पर पूरा गांव लगभग 300 घर 15 दिन अंधेरे में रहा, दोबारा जलने पर 12 दिन अंधेरे में रहा अब तीसरी बार कितने दिन गांव अंधेरे में रहेगा इसका हिसाब बिजली विभाग बिजली का बिल लेते समय नहीं रखेगा, पूरा बिल जमा कराएगा।
