लालगंज आज़मगढ़ । नगर पंचायत लालगंज में स्थित लोहिया नगर मोहल्ले में बसंत मेडिकल हाल के बिल्डिंग के चौथी मंज़िल बनाने का कार्य कुछ दिन से चल रहा है इसमें टाइल्स लगाने काम कई मिस्त्री द्वारा कई दिनो से चल रहा था आज देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत आता फखरुद्दीनपुर गाँव निवासी राजेंद्र चौहान 45 वर्ष सोमवार को अकेले ही टाइल्स लगाने आया और बिल्डिंग की चौथी मंज़िल पर टाइल्स लगा रहा था देर शाम तक नीचे नही आने पर मकान मालिक ऊपर जाके देखा तो राजेंद्र टाइल्स काटने वाली मशीन के तार से चपका पड़ा हुआ था फ़ौरन बिजली काट कर राजेंद्र को हटाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी मकान मालिक ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में ले आगे की जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है ।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में समाधान दिवस में 18 शिकायतें पत्रों में से महज 3 का निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण …