यूएई । आईपीएल 2020 के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की 80 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी. यूएई में मुंबई की यह पहली जीत है.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर चलते बने. डिकॉक को तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी ने अपना शिकार बनाया. हालांकि, इसके बाद सूर्यकुमार यादव 47 और रोहित 80 ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. कोलकाता को इस मैच में इयोन मोर्गेन और आंद्रे रसेल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इन दोनों ने भी टीम को निराश किया. मोर्गेन ने जहां 20 गेंदो में 16 रन बनाए, वहीं रसेल 11 गेंदो में 11 रन बनाकर चलते बने. अंत में पैट कमिंस ने 13 गेंदो में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी ज़रूर खेली, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.अबु धाबी के मैदान पर मुंबई के गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की. जेम्स पैटिंसन ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं बोल्ट ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 30 रन देकर दो विकेट लिए. इसके साथ ही बुमराह ने चार ओवर में 32 रन देकर दो और राहुल चहर ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
