लालगंज आजमगढ़ । राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला वेबनार का आयोजन श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय इण्टर कालेज लालगंज आजमगढ़ मे किया गया।कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा० प्रमोद कुमार सिंह ने किया।प्रधानाचार्य ने कार्यशाला को संवोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मानव क्षमता को प्राप्त करने एवं एक न्यायपूर्ण समाज के विकास और राष्ट्रीय विकास के लिए मूलभूत आवश्यकता है! नई शिक्षा नीति मे शिक्षक शिक्षका के माध्यम के रूप में कक्षा पहली से पाँचवी तक मातृभाषा का स्तेमाल किया जायेगा इसमें विद्या को खत्म करने एवं रचनात्मक अध्ययन पर विशेष जोर दिया गया किसी कारण बस विद्यार्थी उच्च शिक्षा के बीच में ही कोर्स को छोड़कर चले जाते हैं ऐसा करने पर उन्हें कुछ भी प्राप्त नहीं होता है! इस शिक्षा नीति में अध्ययन यदि किसी कारणवश छूट जाने पर मल्टी इंट्री एवं इक्जिट सिस्टम के द्वारा विद्यार्थी छूटे हुए कोर्स को पूर्ण कर सकता है! कार्यशाला वेबीनार में उपस्थित प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के विचार निम्न है। श्री लक्ष्मी नारायण प्रवक्ता जीव विज्ञान श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लालगंज ने बताया कि स्कूलों में 10+2 फॉर्मेट के स्थान पर 5+3+3+4 फॉर्मेट को शामिल किया जायेगा नई शिक्षा नीति के उद्देश्य, स्नातक शिक्षा, अध्यापक शिक्षा,क्रियान्वयन आदि बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।राजकीय बालिका इण्टर कालेज कटघर लालगंज की प्रधानाचार्या द्वारा मातृभाषा पर प्रकाश डाला।जनता इण्टर कालेज मेंहनाजपुर के प्रधानाचार्य द्वारा G.E.R का जिक्र किया गया!राजकीय इण्टर कालेज बरवाँ की अध्यापिका ने नई शिक्षा नीति के कुछ पहलुओं पर संदेह व्यक्त की।इस कार्यशाला मे श्री करूणा कान्त पाण्डेय, गिरिश सिंह, जामवन्त निषाद, रामजन्म, मनोज कुमार एवं तहसील लालगंज के प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहें।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय इण्टर कालेज मे कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीती 2020 आयोजन किया गया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …