लालगंज। अमिलिया में ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ की कहावत पूरी तरह चरितार्थ हुई। पशुपालक निकला लघुशंका करने और भरभरा कर पशुशाला गिर गई।
विकासखंड लालगंज के ग्रामसभा अमिलिया मे कमला पुत्र पलटू की पशुशाला रात्रि लगभग 2 बजे भारी बारिश के कारण भरभरा कर पूरी तरह गिर गयी। संयोग अच्छा था कि इसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन पीड़ित का भूसा, 4 कुंतल गेहूं मलबे मे नीचे दब गया। पशुशाला में 4 भैसें बांधी गई थीं जिसमे से पशुशाला गिरते समय ही खतरा भापकर 2 भैंस रस्सी तोड़ कर भाग निकलीं जबकि शेष दो को ग्रामीणों की मदद से बाहर किया गया। वह दोनों भी सुरक्षित बच गई हैं उन्हें हल्की-फुल्की चोटें ही आई हैं। सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि ठीक उसी समय कमला रात्रि प्रहर लगभग 2 बजे पेशाब करने बाहर निकले थे तब तक पशुशाला भरभरा कर भारी बारिश के कारण गिर गयी। संयोग अच्छा था कि कमला बाहर थे नहीं तो कोई अनहोनी होसकती थी। सूचना पाकर स्थानीय लेखपाल आशुतोष दुबे ने घटनास्थल का मुआयना किया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में कहावत हुई सही जाको राखे साइयां मार सके ना कोय अमिलिया में रात के 2 बजे निकला लघुशंका करने, गिर गई पशुशाला ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …