दुबई । आईपीएल 2020 के 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. केकेआर की इस सीज़न में यह पहली जीत है. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए मनीष पांडे की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता ने सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर 12 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.कोलकाता की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल. शुभमन 57 गेंदो में 66 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले.
