लालगंज आज़मगढ़ । जिले के आठ तहसीलों में नियुक्त नायब तहसीलदार जिस वाहन से चल रहे थे। उसका अनुबंध समाप्त हो जाने पर वाहन, मालिक के पास चले गए हैं। यह सभी अधिकारी अब पैदल हो गए। वाहन न होने की वजह से राजस्व वसूली सहित अन्य प्रमुख कार्य प्रभावित है। आवश्यक विवादों के निस्तारण में भी परेशानी हो रही।जिसमें तहसील लालगंज सहित कई अन्य तहसील भी है इन तहसीलों में नियुक्त नायब तहसीलदारों को चलने के लिए सरकार की तरफ से प्राइवेट वाहन मालिकों से अनुबंध करके गाड़ी ली गई थी। सात शीटर वाहन नायब तहसीलदारों को चलने के लिए दिया गया था। इस वाहन के जरिए नायब तहसीलदार क्षेत्र में भ्रमण करके राजस्व की वसूली करते थे। बकाएदारों द्वारा रुपये न जमा करने पर उन्हें पकड़कर हवालात में भी डालते थे। राजस्व वसूली होने से सरकार को फायदा हो रहा था। इसके अलावा तहसील क्षेत्र के प्रमुख विवादों को भी सुलझाने में नायब तहसीलदार को मिली गाड़ी काफी कारगर साबित हो रही थी, लेकिन चार दिन पूर्व नायब तहसीलदारों को मिली गाड़ियों का अनुबंध समाप्त हो जाने से सभी वाहन अपने पास बुला लिए हैं। गाड़ियां चली जाने से नायब तहसीलदार को परेशानी बढ़ी हैं। समस्या से निजात दिलाने के लिए जोरों की कार्रवाई चल रही, लेकिन अभी प्रक्रिया को पूरी करने में काफी समय लगेगा। सूत्रों की मानें तो वाहन उपलब्ध कराने के लिए रिपोर्ट तैयार कर राजस्व परिषद को भेजी गई है। वहां से अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज नायब तहसीलदार को चलने वाले वाहन का अनुबंध हुआ समाप्त मालिकों के पास वापस भेजे गये वाहन।
Check Also
देवगांव कोतवाली प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस पर 8 प्रार्थना पत्रों में 5 का मौके पर निस्तारण तहसीलदार लालगंज ने सुनी समस्या
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । शनिवार को देवगांव कोतवाली थाना प्रांगण में संपूर्ण …