दुबई । आईपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले खेलते हुए मयंक अग्रवाल के दमदार शतक की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे. इसके जवाब में जवाब में राजस्थान ने संजू सैमसन 85 और राहुल तेवतिया 53 की बेहतरीन पारियों की बदौलत तीन गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.3 ओवर में 183 रनों की साझेदारी की. आईपीएल के इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.